Voice Of The People

गुजरात के सेशंस कोर्ट से झटके के बाद राहुल गांधी जाएंगे हाई कोर्ट, अभिषेक मनु सिंघवी ने कही ये बात

कांग्रेस ने अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात की एक सेशंस कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद कहा कि वह इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों का उपयोग जारी रखेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी पर कोर्ट का आज का फैसला गलत कानूनी आधार पर सुनाया गया है।

अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि अदालत के फैसले में सजा को निलंबित नहीं किया गया है। सभी कानून के आधारभूत आधार पर ये गलत है। जितने भी कानूनी विकल्प है हम उनका उपयोग करेंगे। इसमें प्राथमिक है हाईकोर्ट में जाना।”

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “गलत कारणों से और गलत कानूनी आधार पर जो निर्णय दिए गए हैं उन्हें चुनौती दी जाएगी। फैसले का कारण संदिग्ध है। ओबीसी पर जो टिप्पणियां हो रही हैं उसका उल्टा असर हो रहा है। मानहानि में दो साल की सजा सुनाई ही नहीं गई। राहुल गांधी स्पष्ट और सही तरीके से बोलते हैं। उन्होंने न गलत कहा है और न कहेंगे।”

SHARE

Must Read

Latest