Voice Of The People

गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में पीएफआई का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा

गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में पीएफआई का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए एक बड़ा आरोप लगाया। शाह ने कहा, “कांग्रेस ने कर्नाटक में पीएफआई को बचाया और समर्थन दिया। उन्होंने पीएफआई को सुरक्षित रखा। वहीं बीजेपी ने पीएफआई पर बैन लगाया। बीजेपी सरकार ने ही पीएफआई पर नकेल कसने का काम किया। इसका सबसे बड़ा फायदा कर्नाटक को मिलेगा।”

गृहमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है, संस्कृति को मजबूत करने में विश्वास रखती है, जनता के बीच आर्थिक रूप से समानता लाने में विश्वास रखती है, समग्र दृष्टि से विकास को आगे ले जाने में विश्वास रखती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इन चारों क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम किया है और कर्नाटक की जनता का भरोसा प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक में एससी, एसटी, वोक्कालिगा और लिंगायत के लिए आरक्षण बढ़ाया है। हम देश के संविधान के अनुसार काम करते हैं।

शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने OBC का अपमान किया है तो माफी मांगने और न मांगने का फैसला भी वही करेंगे। कानून उनके समय में बना, जब मनमोहन सिंह इसे बदलना चाहते थे तो उन्होंने उनका ऑर्डिनेंस फाड़ डाला।

गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘कांग्रेस अगर ये मानती है कि वो शेट्टार जी के वहां जानने से जीतती है तो कांग्रेस स्वीकार करती है कि वो अकेले जीतने की स्थिति में नहीं है ।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest