Voice Of The People

भाजपा की डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव, गृह मंत्री अमित शाह का कर्नाटक में कांग्रेस पर हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों 2 दिन की कर्नाटक की यात्रा पर हैं, आज उन्होंने एक निजी चैनेल के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा की मैं कर्नाटक की जनता को कहना चाहता हूं कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है। क्योंकि कई राज्य सरकारों का हमें अनुभव है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को यश मिलेगा, इस भय से वे लोग गरीब कल्याण की योजनाओं को गरीबों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं।

गृह मंत्री ने आगे कहा की ‘भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत रही है। भाजपा सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है, संस्कृति को मजबूत करने में विश्वास रखती है, जनता के बीच आर्थिक रूप से समानता लाने में विश्वास रखती है, समग्र दृष्टि से विकास को आगे ले जाने में विश्वास रखती है। भारतीय जनता पार्टी ने इन चारों क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम किया है और कर्नाटक की जनता का भरोसा प्राप्त किया है।

उन्होंने कर्नाटक में चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण लागू करने के कांग्रेस सरकार के कदम को असंवैधानिक बताया. गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार ने संविधान के खिलाफ जाकर मुस्लिम आरक्षण की व्यवस्था की थी. उन्होंने कहा कि हमने इसे समाप्त कर अन्य समुदायों के लिए आरक्षण बढ़ाने का कार्य किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने असंवैधानिक व्यवस्था को समाप्त करने का, संविधान को ऑर्डर में लाने और जिसका हक था उसे देने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 70 साल में देश के भीतर दो देश बनाने का कार्य किया गया.

उन्होंने आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, हर घर नल जल योजना के साथ ही मुफ्त अनाज, शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना की चर्चा की. अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक की जनता को ये लगता है कि हमारी सुनने वाली सरकार है. ये तभी संभव है जब कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार है.

भ्रष्टाचार के आरोप निराधार

अमित शाह ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया और भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. उन्होंने कहा कि ये उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करने जैसा है. गृह मंत्री ने ये भी कहा कि कांग्रेस की ओर से उन्होंने कांग्रेस पर पीएफआई को संभालकर, सहेजकर रखने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी ने पीएफआई पर नकेल कसने का काम किया. अमित शाह ने कहा कि पीएफआई पर नकेल कसे जाने का सबसे बड़ा फायदा कर्नाटक की जनता, दक्षिण भारत को होने जा रहा है.

हमारी कोशिश विकास हो मुद्दा

अमित शाह ने पीएफआई के मुद्दे पर बीजेपी को वोट मिलने से संबंधित सवाल पर कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि विकास को मुद्दा बनाया जाए. उन्होंने पिछले चुनाव और इस चुनाव को लेकर सवाल पर कहा कि बीजेपी इस बार बहुत अच्छी स्थिति में है और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest