कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को कर्नाटक पहुंचे। वह चिक्काबल्लापुरा जिले के सिडलघट्टा में एक रोड शो में भाग लेंगे। इसके बाद नड्डा उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी मंदिर के दर्शन करेंगे और कई सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।
बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। जेपी नड्डा ने कहा था, “कांग्रेस का मलतब है करप्शन, कांग्रेस का मतलब है कमिशन, कांग्रेस का मतलब है अपराधीकरण। कांग्रेस के कोई भी नेता हो, वो नेता नहीं है बल्कि ATM को चलाने वाले लोग हैं और यह ATM है, ऑटोमैटिक ट्रांसफर ऑफ मनी। आप इन्हें बैठाएंगे और वहां से मोदी जी पैसा भेजेंगे और पैसा दिल्ली कांग्रेस को ट्रांसफर होगा।”
आज के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर में एक विशेष विमान से बेंगलुरु पहुंचें और फिर वह हेलीकॉप्टर से चिकबल्लापुर जिले के सिडलघट्टा गए। यहां पर जे पी नड्डा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक एक घंटे के लिए सिडलघट्टा में रोड शो किया। इसके बाद वह शाम 4.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दूसरे रोड शो में भाग लेने के लिए बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे जाएंगे।
आज शाम को शाम को, नड्डा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली में एक पार्टी की बैठक में भाग लेंगे, जहां वह होसकोटे, देवनहल्ली, डोड्डाबल्लापुर और नेलमंगला विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा रात का खाना खाने के बाद विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।