Voice Of The People

सूडान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी जारी, 135 नागरिकों का तीसरा जत्था रवाना

सूडान में सेना और अर्धसैन‍िक बलों के बीच चल रहे संघर्ष में साढ़े तीन हजार से ज्‍यादा भारतीय नागर‍िक भी फंसे हैं। भारत सरकार ने इन सभी को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी को शुरू किया है। ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक 500 से ज्‍यादा भार‍तीयों को सूडान पोर्ट से जेद्दा पहुंचाया जा चुका है। तीन अलग-अलग जत्‍थों में इन सभी भारतीय नागर‍िकों को जेद्दा पोर्ट और एयरपोर्ट पहुंचाया गया है।

सभी भारतीयों को वहां से न‍िकालने का स‍िलस‍िला जारी है। IAF C-130J विमान 148 नागर‍िकों के दूसरे जत्‍थे को लेकर जेद्दा एयरपोर्ट पहुंचा था। वहीं बुधवार को 135 नागर‍िकों का तीसरा जत्था संकटग्रस्त सूडान से रवाना हो गया है।

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने निकाले गए 148 भारतीयों के दूसरे जत्थे की अगवानी की। IAF C-130J बुधवार को जेद्दा एयरपोर्ट पहुंचा। इससे पहले नौसैनिक पोत आईएनएस सुमेधा 278 यात्रियों को लेकर जेद्दा बंदरगाह पहुंचा था।

मंगलवार को विदेश राज्य मंत्री ने इंटरनेशनल इंडियन स्कूल, जेद्दा में ट्रांसिट सुविधा का निरीक्षण भी किया, जहां सूडान से निकाले गए भारतीयों को भारत आने से पहले रखा जाएगा।

Must Read

Latest