भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके धरने स्थल की लाइट काट दी है और सभी गेट बंद करके उनके मंगाए सामान भी अंदर नहीं आने दे रहे हैं।
पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमने कुछ सामान मंगवाया था लेकिन वे पुलिस हमें यहां लाने नहीं दे रहे हैं और सामान लाने वाले को पीट-पीटकर भगा रहे हैं. जब तक न्याय नहीं मिलता, हम विरोध करेंगे, पुलिस प्रशासन हमें कितना भी प्रताड़ित करे।
बताते चलें कि दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया है। पहलवानों का कहना है कि पुलिस प्रशासन पानी और खाना नहीं लाने दे रही है। लेकीन पहलवान लगातर अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के दवाब और आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, दूसरी FIR अन्य 6 महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोप में दर्ज हुई है।