Voice Of The People

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी, बृजभूषण सिंह पर एक्शन का इंतजार

पिछले 6 दिनों से भारत के कई महिला – पुरुष पहलवानों का धरना प्रदर्शन दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी है। सुप्रीम कोर्ट के दबाव के कारण दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। लेकीन पहलवानों का आरोप है कि अभि तक एफआईआर की हमें कॉपी नहीं मिली है।

बजरंग पूनिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कमेटी ने हमे आजतक नहीं बताया कि रिपोर्ट सबमिट की है या नहीं। उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह बाहुबली हैं जो सत्ता का दुरुपयोग कर सकते हैं। वहीं विनेश फोगाट ने कहा कि किसी लड़की को बंद कमरे में बुला कर उसको पकड़ना क्या है?

वहीं रेसलर विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा था कि बृजभूषण सिंह और कोच, नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं।

इस धरना प्रदर्शन की पहली शुरुआत हुई 18,जनवरी 2023 को, जब देश के प्रमुख पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर कई गंभीर लगाए थे। उस वक्त भी बुनियाधी सुविधाओं की कमी, वित्तीय अनियमितताएं, खिलाड़ियों और फेडरेशन के बीच अपस्पष्ट संवाद, बुरा बर्ताव और बृजभूषण शरण सिंह का मन-माना रवैया, ऐसे कई आरोप खिलाड़ियों की तरफ़ से कुश्ती महासंघ और बृजभूषण पर लगाए गए। लेकिन सबसे गंभीर आरोप यौन शोषण से जुड़े थे और पहलवानों ने बृजभूषण सिंह को बर्खास्त कर गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकीन सरकार के आश्वाशन के कारण उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest