पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड आज पूरा हुआ। पार्टी के दिग्गज नेताओं सहित मोदी सरकार के सभी मंत्री, भाजपा के सभी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्य सरकारों के मंत्री, भाजपा के सभी सांसद, विधायक, चुने गए जन-प्रतिनिधि ने इस कार्यक्रम का पुरे देश में प्रतिनिधित्व किया।
कार्यक्रम के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना, यह काम वो ही व्यक्ति कर सकता है जिसका मन बड़ा होगा।”
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मन की बात एक सामाजिक आंदोलन, जन क्रांति बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात से देश में समाज के अलग-अलग लोग जितने अच्छे काम कर रहे हैं, उन कामों को सामने लाने का मौका मिलता है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “देखिए प्रधानमंत्री ने सत्ता की बागडोर संभाली थी। देश के मन को समझने के लिए यह सब किया गया।
कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये परिचर्चा, मन की भावनाएं, राजनीति से हटकर सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित रही हैं। इस माध्यम से केवल एक संवाद नहीं बल्कि इसके माध्यम से पूरे देश के लोगों की विचारधारा और ऐसी कहानियां जो इतिहास के पल में लुप्त हो जाती हैं, उन्हें उजागर करने का कार्य हुआ है।