Voice Of The People

Mann Ki Baat @100: यूनेस्को की डीजी ने पीएम मोदी को भेजा खास संदेश, पीएम मोदी से पूछे कुछ सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100 वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने यूनेस्को की महानिदेशक औद्रे ऑजुले से मिले संदेश का खास तौर से जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि, उन्होंने सभी देशवासियों को सौ एपिसोड्स के इस शानदार सफर के लिए शुभकामनायें दी हैं और साथ ही उन्होंने कुछ सवाल भी पूछे हैं.’

पीएम मोदी ने कहा कि, UNESCO की DG ने शिक्षा और संस्कृति संरक्षण को लेकर भारत के प्रयासों के बारे में जानना चाहा है। ये दोनों ही विषय ‘मन की बात’ के पसंदीदा विषय रहे हैं।

बात शिक्षा की हो या संस्कृति की, उसके संरक्षण की बात हो या संवर्धन की, भारत की यह प्राचीन परंपरा रही है। इस दिशा में आज देश जो काम कर रहा है, वो वाकई बहुत सराहनीय है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति हो या क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई का विकल्प हो, सीक्षा में Technology Integration हो, आपको ऐसे अनेक प्रयास देखने को मिलेंगे। वर्षों पहले गुजरात में बेहतर शिक्षा देने और Dropout Rates को कम करने के लिए ‘गुणोत्सव और शाला प्रवेशोत्सव’ जैसे कार्यक्रम जनभागीदारी की एक अद्भुत मिसाल बन गए थे।

SHARE

Must Read

Latest