बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र ‘विजन डॉक्यूमेंट’ आज बेंगलुरु में जारी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा समेत कई नेता भी मौजूद रहे। इसमें कई बड़ी वादे किए गए हैं जिसमें K – Swift भी एक है।
बीजेपी ने कहा अगर उनकी सरकार दुबारा चुन कर आती है तो बीजेपी कर्नाटक में देशविरोधी संगठनों और लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए K.SWIFT (‘karntaka’ state wing against religious foundation and terror) बनाएगी। जिस तरह पीएफआई को बैन किया गया और छिपे हुए पीएफआई के विंग मेंबर को गिरफ्तार किया जा रहा है ठीक उसी तरह से K.SWIFT काम करेगी राज्य के अंदर।
बीजेपी ने कर्नाटक के लिए 16 बड़े वादे किए हैं। इनमें हर नगर निगम के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र बनाने का वादा भी शामिल है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में एलान किया है कि अगर चुनाव में उनकी पार्टी जीत हासिल करती है तो बीपीएल कार्ड धारकों को प्रतिदिन पोषण स्कीम के तहत आधा लीटर नंदिनी दूध दिया जाएगा।
घोषणापत्र जारी करने के बाद समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘भारत का संविधान हमें समान नागरिक संहिता की दिशा में आगे बढ़ने की अनुमति देता है। सभी के लिए न्याय और किसी का भी तुष्टीकरण नहीं, यही हमारी नीति है।’’