Voice Of The People

कर्नाटक में बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, BPL परिवार को आधे किलो ‘नंदिनी’ दूध मुफ्त देने का वादा

कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ‘प्रजा ध्वनि’ जारी किया।

भाजपा ने राज्य में सत्ता बरकरार रखने पर गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए मुफ्त ‘नंदिनी’ ब्रांड का दूध देने का वादा किया है।

बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि अगर बीजेपी सत्ता में दोबारा लौटती है तो सरकार ‘पोषण’ योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत सरकार बीपीएल परिवारों को रोज आधा लीटर नंदिनी दूध देगी। इस योजना के कई मायने हैं। इस योजना का ऐलान कर बीजेपी ने साफ कर दिया है कि उसका नंदिनी दूध से कोई विवाद नहीं है। कुछ समय पहले कर्नाटक की बीजेपी सरकार गुजरात की अमूल दूध की एंट्री कर्नाटक में कराने जा रही थी। जिसका विपक्ष ने काफी विरोध किया था।

घोषणा पत्र में किए गए बीजेपी के वादे

1) कर्नाटक में सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे।

2) प्रदेश के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र की होगी स्थापना।

3) बीपीएल परिवारों को तीन सिलिंडर मुफ्त में देंगे

4) बीपीएल परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध रोजाना

5) 5 लाख रुपए के लोन तक कोई ब्याज नहीं लगेगा

6) किसानों को बीज के लिए दस हजार देगी बीजेपी सरकार

7) गरीब परिवार को पांच किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज

SHARE

Must Read

Latest