Voice Of The People

कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धमाकेदार पारी, 2 दिन में 6 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में धुआंधार चुनावी रैली कर रहे हैं। इसी को लेकर आज उन्होंने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में जनसभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी आज और कल कर्नाटक में 6 रैलियां और एक रोड शो करने वाले हैं। पीएम मोदी आज चित्रदुर्ग में रैली से प्रचार की शुरुआत करने के बाद शाम को कलबुर्गी में पीएम का रोड शो होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे। जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है, कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है, कांग्रेस की विश्वसनीयता खो चुकी है।

आपको बता दे की, आज 2 और कल 3 मई को पीएम मोदी कर्नाटक में 6 रैलियां और एक रोड शो करने वाले हैं। दो दिन के दौरे की शुरुआत में आज पहले दिन चित्रदुर्ग ,विजयनगर और सिंधनूर में रैली करेंगे जबकि कलबुर्गी में पीएम का रोड शो होगा। अगले दिन 3 मई को मुदबिद्रे ,अंकोला और बैलहोंगल में पीएम मोदी की चुनावी रैली होगी।

SHARE

Must Read

Latest