बीजेपी ने हनुमान चालीसा का पाठ कर्नाटक के गांव-गांव में करवाने का ऐलान कर दीया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जीत के बाद बजरंग दल बैन करने का वादा कर चुकी है और बीजेपी इसी मुद्दे को सबसे ज्यादा भुना रही है।
कल शाम यानी गुरुवार शाम सात बजे बीजेपी कर्नाटक ने राज्य के हर मंदिर, ग्राम पंचायत में और शहरी इलाके में हनुमान चालिसा का पाठ करने का ऐलान कर दीया है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ने भगवान राम को बंद किया और अब उन्होंने ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाने वालों को बंद करने की कसम खाई है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को भगवान राम से दिक्कत थी और अब उसे ‘जय बजरंगबली’ कहने वालों से दिक्कत है।
बुधवार को पीएम मोदी ने अपनी जनसभा शुरू करने से पहले जय बजरंग बली का नारा खुले मंच से छः बार लगाया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले मैं शान्ति और सद्भावना का सन्देश देने वाले सभी मठों, तीर्थंकरों और संतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। आज जिस ‘सबका साथ और सबका विकास’ का मंत्र लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें सभी संतों की ही प्रेरणा है।’
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘यह दुस्साहस है… कर्नाटक हमारे भगवान हनुमान जी का इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।” उन्होंने कहा कि राज्य के लोग 10 मई को मतदान के जरिए कांग्रेस को करारा जवाब देंगे। कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘हमारा मानना है कि कानून और संविधान पवित्र हैं। कोई व्यक्ति या बजरंग दल, पीएफआई और नफरत एवं शत्रुता फैलाने वाले दूसरे संगठन, चाहे वह बहुसंख्यकों के बीच के हों या अल्पसंख्यकों के बीच के हों, वे कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं कर सकते। हम ऐसे संगठनों पर कानून के तहत प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई करेंगे।”