Voice Of The People

कांग्रेस मेनिफेस्टो में ‘बजरंग दल बैन’ के वादे पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे पहुँचीं EC, डीके शिवकुमार के खिलाफ शिकायत

कर्नाटक में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल के बैन करने की बात आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमलावर है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक में बजरंग दल को लेकर हो रही सियासत के बारे में कहा, जो लोग देश विरोधी काम करते थे उन पर बैन लगाया गया है। कांग्रेस एसडीपीआई के साथ है इसलिए कांग्रेस ने उनकी बात रखी है। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को पीएफआई का घोषणा पत्र बताया है।

बीजेपी नेता ने कहा कि ये घोषणा पत्र पीएफआई का है जिसको कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए जारी किया है। उन्होंने कहा कि आखिर बजरंग दल का क्या गुनाह है जो उसे बैन करने के लिए कांग्रेस ने मेनिफेस्टो जारी किया है। बजरंग दल एक देशभक्त संगठन है और मैं भी बजरंगी हूं। मैं भी देश के लिए काम कर रही हूं और आर एस एस भी देश के लिए काम कर रहा है। आपने तीन-तीन बार आरएसएस को बैन किया है। आज आर एस एस दुनिया का नंबर वन संगठन है।

डीके शिवकुमार के खिलाफ EC में दर्ज शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ कर्नाटक पुलिस को धमकाने और राष्ट्र ध्वज को गलत तरीके से रखने के आरोप में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि ‘हमने कांग्रेस के डीके शिवकुमार द्वारा पुलिस अधिकारियों को धमकाने और बीदर के एक नेता द्वारा पोडियम पर राष्ट्रीय ध्वज लपेटकर अपमान करने के संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है।’

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि बजरंग दल आरएसएस का एक बाग है। आरएसएस को बैन करके आपने क्या किया? आरएसएस और बड़ा हो गया। कर्नाटक के लोग बजरंग दल और हिन्दुत्व के साथ हैं। बजरंग दल ने कौन सा देशविरोधी काम किया है? देश में कहा बजरंग दल ने बम धमाका किया है? चुनाव में SDPI और कांग्रेस साथ हैं। SDPI बयान देती हैं कि हम कांग्रेस के साथ हैं। SDPI और PFI देश विरोधी हैं।

SHARE

Must Read

Latest