कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी के चुनावी मैदान उतरने का बड़ा असर होता है। अप्रैल 29 से लगातर पीएम मोदी की धुआंधार रैली जारी है। सूत्रों की माने तो इस हफ्ते राज्य भर में पीएम मोदी का 22 रैलियां पूरी करने की उम्मीद जताई जा रही है।
पीएम मोदी अपने जोरदार प्रचार अभियान से राज्य में दोबारा सरकार बनाने के लिए जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। बीजेपी के सभी बड़े दिग्गजों की लगातर रैलियां जारी है।
विशेषज्ञों की माने तो पीएम मोदी की जहां जहां रैली हुई है वहां का रोड मैप अब बदल चुका है। ‘जन की बात’ के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने भी सर्वे में बताया है की कर्नाटक की राजनितिक समीकरण पीएम मोदी की रैलियों के बाद तेजी से बदल रही है।
पीएम मोदी पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘बीजेपी एक मात्र दल है. जिसके पास विकास का रोड मैप है, डबल इंजन की शक्ति है, डबल इंजन का संकल्प है। बीजेपी और डबल इंजन की सरकार कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाना चाहती है. जो लोग दिल्ली में बैठकर षड्यंत्र कर रहे हैं, वो आकर देख लें कर्नाटक में लोगो का समर्पण बीजेपी के साथ है’।