एक निजी चैनल की पत्रकार भावना किशोर को आज पंजाब पुलिस ने रोड रेज के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उनपर SC, ST एक्ट भी लगाया गया। पुलिस का कहना है कि भावना की गाड़ी से एक महिला को चोट लगी। टाइम्स नाउ की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने बताया है कि पंजाब की लुधियाना पुलिस ने भावना किशोर, मृत्युंजय कुमार, परमिंदर को गलत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। वे पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम को कवर करने गए थे। जी हां, भावना को उस समय अरेस्ट किया गया जब वह मोहल्ला क्लिनिक के उद्घाटन की कवरेज करने जा रही थीं। इसका इनविटेशन भी आम आदमी पार्टी ने भेजा था। खबर है कि कोर्ट ने आज पत्रकार समेत तीनों लोगों को 19 मई तक जेल भेज दिया है।
कपिल मिश्र ने केजरीवाल को घेरा
इस खबर के तुरंत बाद ही बीजेपी नेता कपिल मिश्र ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है, उन्होंने एक के बाद एक नतीन ट्वीट कर केजरीवाल पर कई गंभीर सवाल उठाये हैं।
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में भावना किशोर की फोटो लगाते हुए लिखा की, “इस बेटी का नाम है भावना किशोर, ये इस वक्त लुधियाना सेंट्रल जेल में क़ैद है, इसका गुनाह सिर्फ़ इतना है कि एक पत्रकार होने के नाते दिल्ली के CM से उनके अवैध बंगले के बारे में सवाल पूछ लिया टाइम्स नाउ की पत्रकार भावना किशोर के लिए देश के हर चैनल और पत्रकार को बोलना ही होगा’
इस बेटी का नाम है भावना किशोर
ये इस वक्त लुधियाना सेंट्रल जेल में क़ैद हैइसका गुनाह सिर्फ़ इतना है कि एक पत्रकार होने के नाते दिल्ली के CM से उनके अवैध बंगले के बारे में सवाल पूछ लिया @TimesNow की पत्रकार @BhawanaKishore के लिए देश के हर चैनल और पत्रकार को बोलना ही होगा pic.twitter.com/FY4wKApo4w
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2023
कपिल ने अपने अगले ट्वीट में लिखा की, ‘भावना किशोर को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है, देश के बड़े बड़े पत्रकारों , संपादकों , चैनल के मालिकों की चुप्पी शर्मनाक है, केजरीवाल अपने बंगले का सच सामने आने से तिलमिलाए हुए हैं, एक बेटी को जेल में डालने से सच छिप जाएगा क्या ? केजरीवाल के दरबारी पत्रकारों की चुप्पी समझ आती है पर जिनकी अभी भी थोड़ी रीढ़ बची है वो कब बोलेंगे’
भावना किशोर को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है
देश के बड़े बड़े पत्रकारों , संपादकों , चैनल के मालिकों की चुप्पी शर्मनाक है
केजरीवाल अपने बंगले का सच सामने आने से तिलमिलाए हुए हैं
एक बेटी को जेल में डालने से सच छिप जाएगा क्या ?
केजरीवाल के दरबारी पत्रकारों की चुप्पी समझ…
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2023
एक और लम्बा ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा ‘अख़बार और चैनलों के मालिकों , एंकरों , संपादकों आज पूरा देश देख रहा है, तुम्हारा अख़बार और चैनल केजरीवाल का सच दिखाने की हिम्मत करेगा या उसके फेंके हुए टुकड़ों के लिए ज़मीन पर बिछ जाएगा, केजरीवाल से पैसे लेकर झूठ बेचने वाले मीडिया, एक विज्ञापन के बदले बड़े बड़े भ्रष्टाचार और चोरी की खबर को दबाने वाले संपादक गण, केजरीवाल के पीए के फ़ोन पर हेडलाइन्स चेंज करवाने वाले एंकरों, ध्यान से देखों, केजरीवाल ने तुम्हारी इज्जत को बाज़ार में खड़ा कर दिया है, आज केजरीवाल जो कर रहा है वो सीधे सीधे हर पत्रकार, संपादक और चैनेल के मालिक को चुनौती है, एक तरफ़ है स्वाभिमान और दूसरी तरफ़ केजरीवाल के फेंके हुए टुकड़े, बोलो क्या चुनोगे ? ये युवा महिला पत्रकार भावना किशोर की परीक्षा नहीं है , ये देश के हर पत्रकार की परीक्षा दिन है, स्वाभिमान या भीख, क्या चुनोगे ?’
अख़बार और चैनलों के मालिकों , एंकरों , संपादकों आज पूरा देश देख रहा है
तुम्हारा अख़बार और चैनल केजरीवाल का सच दिखाने की हिम्मत करेगा या उसके फेंके हुए टुकड़ों के लिए ज़मीन पर बिछ जाएगा
केजरीवाल से पैसे लेकर झूठ बेचने वाले मीडिया
एक विज्ञापन के बदले बड़े बड़े भ्रष्टाचार और…
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2023