जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के घने जंगलों वाले कंडी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक मेजर घायल हो गया।
पिछले महीने पुंछ जिले के भाटा धुरियान में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल आतंकवादियों के एक समूह की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद अभियान अभी भी चल रहा था, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
घटना में शहीद हुए जवानों के नाम
1. लांस नायक रुचिन सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह, ग्राम- कुनीगढ़, तहसील गैरसैंण, (उत्तराखंड)
2. पैराट्रूपर सिद्धांत क्षेत्री पुत्र खड़क बहादुर, थाना पुलबाजार, जिला- दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)
3. नायक अरविंद कुमार पुत्र उज्जवल सिंह, ग्राम- सूरी (चटियाला), थाना – मरहून, तहसील – पालमपुर, जिला- कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
4. हवलदार नीलम सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, ग्राम- दलपत,
थाना- जौरियां, अखनूर जिला -जम्मू (जम्मू और कश्मीर)
5. पैराट्रूपर प्रमोद नेगी पुत्र देविंदर सिंह नेगी, ग्राम – शिलाई, जिला -सिरमौर (हिमाचल प्रदेश)
राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर 3 मई को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। 5 मई को सुबह करीब 7:30 बजे एक खोज दल को गुफा में छुपे आतंकवादियों की जानकारी हुई। यह गुफा खड़ी चट्टानों में बनी है। सेना के जवानों ने जब वहां पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की तो उन्होंने बम धमाका कर दिया।