Voice Of The People

Karnataka Elections: बेंगलुरु में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, सड़कों पर उमड़े हजारों लोग

शनिवार को बैंगलुरु में पीएम मोदी का 26 किलोमीटर का विशाल मेगा रोड शो हुआ। पीएम मोदी का विशाल रोड शो लगभग तेरह विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के तहत मोदी का रोड शो रविवार को भी आयोजित किया जाएगा। शनीवार को पीएम मोदी का 26 किलोमीटर का मेगा रोड शो सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ रोड शो दोपहर 1.30 बजे के बीच जेपी नगर के ब्रिगेड मिलेनियम से बेंगलुरु सेंट्रल के मल्लेश्वरम में मरम्मा सर्कल पर संपन्न हुआ। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों कने हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री का रोड शो 7 मई को भी होगा।

बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के रोड शो की इजाजत नहीं देने की अपील की थी। हालांकि, आयोग ने हरी झंडी दे दी है। सत्तारूढ़ बीजेपी पीएम मोदी की यात्रा के साथ सत्ता विरोधी लहर से उबरने की उम्मीद कर रही है। कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध के प्रस्ताव ने भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार के अंत में भाजपा को समर्थन हासिल करने में मदद की है।

बीते शुक्रवार को जारी एक एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि 6 मई शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।भाजपा ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री शनिवार और रविवार को दो रैलियां करेंगे। शनिवार को मोदी दक्षिण बेंगलुरु में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच और रविवार को मध्य बेंगलुरु में रात 10-11.30 बजे के बीच रोड शो करेंगे।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest