Voice Of The People

रांची में IAS छवि रंजन को ईडी ने किया गिरफ्तार, सेना की जमीन से जुड़ा है मामला, बाबुलाल मरांडी ने कसा तंज

रांची में सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में गड़बड़ी के आरोपी आईएएस छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है। छवि रंजन की गिरफ्तारी रांची में अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में हुई है। आईएएस छवि रंजन अभी झारखंड में समाज कल्याण विभाग के निदेशक हैं। रांची का उपायुक्त रहने के दौरान जमीन घोटाले में संलिप्त रहने का आरोप उन पर लगा है। छवि रंजन की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके अधिवक्ता उनसे मिलने ईडी ऑफिस पहुंचे। लेकिन उन्हें अभी छवि रंजन से मुलाकात की अनुमति नहीं मिली। जबकि देर रात छवि रंजन की पत्नी भी ईडी ऑफिस पहुंची। वहीं डॉक्टरों की एक टीम भी ईडी ऑफिस पहुंची हैं। डॉक्टरों की टीम ईडी ऑफिस के अंदर है। समझा रहा है कि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। संभवतः शुक्रवार को हिरासत में लेकर उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

10 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार

आईएएस छवि रंजन के अधिवक्ता कहा कि वे उनसे मिलने ईडी ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन उन्हें छवि रंजन से मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई। उनकी गिरफ्तारी के सवाल छवि रंजन के अधिवक्ता अधिवक्ता ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, आईएएस छवि रंजन की ओर से जमीन घोटाले मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया। वे सुबह ईडी ऑफिस पहुंचे थे, जिसके बाद गुरुवार को करीब 10 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई।

बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सेना की जमीन घोटाला मामले में आईएएस छवि रंजन को गिरफ्तार किए जाने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री हेमंत जी, याददाश्त ठीक कर याद करिये. झारखंड की सत्ता सँभालते ही राजधानी राँची जैसे महत्वपूर्ण ज़िले के लिये दलाल प्रेम प्रकाश की पसंद छवि रंजन जैसे दाग़दार, चार्जशीटेड और ज़मानत प्राप्त अफ़सर को डीसी बनाकर ज़मीन नहीं लूटवाया होता तो ये दिन नहीं देखने पड़ते और न ही झारखंड की देश-दुनियाँ में इतनी बदनामी होती? संतोष बस इस बात से है कि जिन कुछ चोर, बेईमान, लुटेरों को आप कुछ नहीं करते वे सभी “प्रेम के लूट जाल” में फँस कर बारी-बारी से जेल जा रहे हैं और आगे भी न जाने इस गिरोह के कितने लुटेरे अपनी बारी के इंतज़ार में हाँफ रहे हैं. इससे जो कचड़ा साफ़ हो रहा है उससे झारखंड का कुछ तो भला हो ही जायेगा.’

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest