Voice Of The People

Karnataka Elections: पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किया एक विशाल रोड शो, शाम को होंगी दो बड़ी रैलियां

पीएम मोदी ने रविवार सुबह बेंगलुरु में एक विशाल रोड शो किया। रविवार शाम को अन्य विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगें। पीएम मोदी के रोड शो को गेम चेंजर भी कहा जाता है। इस रोड शो का पहला भाग शनिवार को आयोजित किया गया था और अब दूसरा चरण रविवार को सुबह आयोजित किया गया। 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार अभियान के तहत पीएम मोदी का बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए रैलियों को आयोजित किया जा रहा है।

रोड शो के दौरान एक शख्स बजरंग बली के भेष में नजर आया। वहीं सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग एकत्र दिखे और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत करते नज़र आए।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के सिर्फ तीन दिन शेष रहने पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बंगलुरु शहर में एक विशाल रोड शो किया था और एक रविवार को किया। जिसमें बड़ी संख्या में उत्साही भीड़ उमड़ी, जो मार्ग के दोनों ओर कतार में खड़ी दिखी।

रविवार शाम को पीएम मोदी शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में चुनावी रैली करेंगे। दिन के अंत में पीएम सात बजे नंजनगुड़ के श्री श्रीकंटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे और चुनाव प्रचार का समापन करेंगे।

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। कर्नाटक में सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच है। तीसरी ताकत JDS की चिंता छोटे दलों ने बढ़ा दी है। ये दल इन तीनों दलों के चुनावी प्रचार काे खासा प्रभावित कर रहे हैं।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest