कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संबोधन में कहा शिवमोगा की इस धरती से मैं पूरे कर्नाटक को विश्वास दिलाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं असली गारंटी देना चाहता हूं कि आपने मुझे जो प्यार दिया है, आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है, मैं कर्नाटक का विकास करके आपको ब्याज समेत लौटाउंगा। आज पूरा कर्नाटक एकसाथ कह रहा है ई बरिया निर्धारा, बहुमातारा बीजेपी सरकार! मेरे रोड शो के दौरान, बेंगलुरू ने अपार प्रेम और विश्वास दिखाया है, और इसने मेरे दिल को छू लिया है। मैं कर्नाटक का हमेशा ऋणी रहूंगा।
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था। इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुई थीं। लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा 2014 से पहले सुपारी पर मिनिमम इंपोर्ट शुल्क ₹100 प्रति किलोग्राम के आस-पास थी। हमने सोचा ये तो हमारे कर्नाटक के किसानों को मार देगा। हमने सुपारी पर मिनिमम आयात शुल्क को ₹350 प्रति किलोग्राम कर दिया।