पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर पश्चिम बंगाल में रोक लगा दी है। ममता बनर्जी ने कहा सरकार ने यह फैसला फिल्म की स्क्रीनिंग के कारण फैलने वाली हिंसा की आशंका वाली शिकायतें दर्ज होने के बाद लिया है। बताते चलें कि बीजेपी शासित कई राज्यों में ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री किया गया है।
‘द केरला स्टोरी‘ को लेकर बहस थम नहीं रही है। फिल्म एक के बाद एक कठोर टिप्पणियों और आलोचनाओं से घिरी हुई है। इस बीच, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी फिल्म का विषय सामने आया। ममता बनर्जी ने फिल्म के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि यह कहानी मनगढ़ंत है और उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने का ऐलान किया है।
ममता सरकार ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि ये फिल्म बीजेपी सरकार की मनगढ़ंत और तथ्यो से हटकर है। ममता ने ये भी कहा कि कुछ दिनों पहले बीजेपी के भेजे कलाकार पश्चिम बंगाल भी आए थे और वो बंगाल फाइल्स नाम की फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी के फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बैन किए जाने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ममता सरकार राज्य में तुष्टिकरण के लिए फिल्म को बैन कर रही हैं।
केरल हाईकोर्ट ने विवादित बहु-भाषी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि कुल मिलाकर फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय को लेकर कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं है। जस्टिस एन. नागारेश और न्यायमूर्ति सोफी थॉमस की पीठ ने कहा कि निर्माताओं ने दलील दी है कि उनकी मंशा ‘‘भड़काऊ टीजर” जारी करने की नहीं थी।