कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी कर्नाटक में बहुमत से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। बताते चलें कि 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का है।
गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो के दौरान कहा कि हम पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करेंगे। हमारी पार्टी कुल सीटों की आधी सीटें भी जीत सकती है या फिर ये भी हो सकता है कि हम इससे भी 15-20 सीटें ज्यादा जीत जाएं, क्योंकि बीते वर्षों में येदियुरप्पा और बोम्मई सरकार ने बहुत काम किया है जमीनी स्तर पर।
बताते चलें कि बीजेपी और कांग्रेस के अलावा चुनाव के तीसरे दावेदार बीजेपी और कांग्रेस में से किसी के लड़खड़ाने का इंतज़ार कर रही है ताकि वह ‘किंग न सही, किंगमेकर’ तो बन सके। जेडीएस की इच्छा पूर्ति इस बात पर निर्भर करती है कि राज्य की राजनीति के प्रमुख दावेदारों यानी कांग्रेस और बीजेपी अपनी चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पार्टी न गुजरात मॉडल, न कर्नाटक, कोई मॉडल नहीं है। हम मुद्दों के आधार पर उम्मीदवारों में बदलाव करते हैं। शाह ने कहा कि पार्टी कड़े फैसले लेती है, जो हजम कर लेते हैं उन्हें सम्मान मिलता है, जो छोड़कर जाते हैं उनमें से ज्यादातर चुनाव नहीं जीतते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि कर्नाटक में मुस्लिमों का आरक्षण असंवैधानिक था। इसलिए हमने उसे खत्म किया। शाह ने दावा किया कर्नाटक में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।