डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। पश्चिम बंगाल के सिनेमा हॉल में पहले से टिकट बुक करने की वजह से फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों को पुलिस ने कॉलर पकड़कर जबरदस्ती घसीटते हुए बाहर निकाला है।
इसका वीडियो वायरल हुआ है जिसे भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख और उत्तर बंगाल के प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
मालवीय ने लिखा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने नागरिक स्वतंत्रता और लोगों की आजादी को बलपूर्वक कुचलने की कोशिश शुरू कर दी है। फिल्म देखने पहुंचे लोगों को मारा पीटा जा रहा और घसीटा जा रहा है। यह सब कुछ एक खास समुदाय को खुश करने के मकसद से किया जा रहा है। यहां कानून का शासन स्थापित करने के लिए हमें तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।
This was much needed. Mamata Banerjee is trampling on civil liberties and freedom of speech with impunity in West Bengal. People are getting assaulted for wanting to watch a movie. Filmmakers are being threatened and ascribed motives to. We need to move urgently to restore some… https://t.co/wvx0pjk1St pic.twitter.com/MCPWBR4KkP
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 9, 2023