कर्नाटक चुनाव ख़त्म हो चुका है। बुधवार को कर्नाटक की जनता ने अपना मतदान EVM के हवाले कर दिया है और 224 सीटों पर 2615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आने वाली 13 मई को हो जायेगा। इसी बीच बुधवार शाम प्रदीप भंडारी ने एशियानेट सुवर्णा न्यूज़ पर जन की बात एग्जिट पोल जारी किया। एग्जिट पोल के मुताबिक़ कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, लेकिन अभी भी पूर्ण बहुमत किसी भी पार्टी को मिलता नजर नहीं आ रहा है। वहीं कांग्रेस भी ज्यादा पीछे नहीं है। लेकिन इस बार बीजेपी को 2018 से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद नजर आ रही है.
जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार इस बार बीजेपी को 37.5% से 39% के बीच वोट मिलने का अनुमान है, जो की 2018 के चुनाव से ज्यादा होने की उम्मीद है. वहीँ अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस को 38% से 40% के बीच वोट शेयर मिलने का अनुमान है और जेडीएस के खाते में 14% से 17% के बीच वोट शेयर आ सकता है. 2018 में बीजेपी को 36.2% मत मिले थे और कांग्रेस को 38% वोट शेयर मिला था और जेडीएस के खाते में 18.3% वोट आये थे.
बीजेपी को मिल सकती है 100 से ज्यादा सीटें
जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक़ इस बार कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है, प्रदीप भंडारी ने बताया की इस बार बीजेपी को 94 से 117 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीँ अगर कांग्रेस की बात की जाये तो कांग्रेस को 91 से 106 सीटें आ सकती हैं और जेडीएस 14 से 24 सीटें हासिल कर सकती है. 2018 में बीजेपी के खाते में 104 सीटें आयीं थी और उसने सरकार बनायीं थी, वहीँ कांग्रेस को पिछले चुनाव में 78 सीटें हासिल हुई थी और जेडीएस के खाते में 38 सीटें आई थीं.
कर्नाटक के मतदाताओं ने सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद कर दी है और 13 मई को नतीजे बताएँगे की किस पार्टी की सरकार कर्नाटक में बनेगी.