सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को शिवसेना की बगावत मामले में फैसला दिया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच जजों की ने उद्धव ठाकरे की सरकार को फिर से बहाल करने से इनकार दिया, हालांकि कोर्ट ने राज्यपाल और स्पीकर के फैसले को लेकर कई टिप्पणी की है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ‘कुछ लोग हारकर भी पटाखे फोड़ रहे हैं’।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। फैसले को जनता की जीत बताते हुए बीजेपी नेता ने कहा शिंदे गुट के विधायकों को पूरा अधिकार है।
सर्वोच्च अदालत ने यह भी कहा कि 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका पर विधानसभा अध्यक्ष उचित वक़्त में फ़ैसला लें। एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों को तब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी बैठक में शामिल नहीं होने पर अयोग्य ठहराए जाने का नोटिस दिया था। व्हीप जारी करने बावजूद ये विधायक पार्टी बैठक में शामिल नहीं हुए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा उद्धव इस्तीफा न देते तो सरकार बहाल हो सकती थी, बागी विधायकों पर फैसला स्पीकर करें।