Voice Of The People

पीएम मोदी का आज गुजरात दौरा, 4400 करोड़ की परियोजनाओं को दिखायेंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर में करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए गुजरात के दौरे पर जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि लगभग 10:30 बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ के अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. जो अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ का 29वां द्विवार्षिक सम्मेलन है. इस सम्मेलन का विषय ‘शिक्षक परिवर्तनकारी शिक्षा के केंद्र में हैं’ है. इसके बाद पीएम मोदी गांधीनगर में दोपहर 12 बजे लगभग 4,400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी का भी दौरा करेंगे. यात्रा के दौरान पीएम मोदी गिफ्ट सिटी में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे.

गिफ्ट सिटी में उनके अनुभव और भविष्य की योजनाओं को समझने के लिए GIFT IFSC संस्थाओं के साथ पीएम मोदी की बातचीत भी होगी. प्रधानमंत्री मोदी शहर की प्रमुख बुनियादी सुविधाओं का भी दौरा करेंगे. जिसमें ‘भूमिगत उपयोगिता सुरंग’ और ‘स्वचालित अपशिष्ट संग्रह संयंत्र’ शामिल हैं.

इस अवसर पर पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-पीएमएवाई के लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी सौंपेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पीएमएवाई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही योजना के तहत बनाए गए लगभग 19,000 घरों के गृह प्रवेश में भी हिस्सा लेंगे. वह कार्यक्रम के दौरान योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest