बीएस येदियुरप्पा ने चुनावी नतीजे सामने आने के बाद मायूस हो चुके अपने कार्यकर्ताओं से कहा – नतीजों से घबराएं नहीं, हम 2024 में पूरे जोश और बड़ी रणनीति के साथ चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस नेता हरिप्रसाद ने मिडिया से बातचीत में बताया कि हमने एहतियात के तौर पर हैदराबाद में रिजॉर्ट बुक किया है, क्योंकि बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक नेता ने कहा भी है कि प्लान बी बना हुआ है। बीजेपी दो बार विधायकों को तोड़कर सरकार बना चुकी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई और धन्यवाद देता हूं। कर्नाटक के चुनाव में गरीब जनता की शक्ति जीती। मोहब्बत की दुकान चुनने के लिए कर्नाटक की जनता का शुक्रिया।
शनिवार दोपहर 12:50 बजे, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस 224 में से 128 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 66 सीटों पर और जेडी (एस) 22 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस पहले ही 2 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है।