कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं। चुनाव योग के रुझानों के अनुसार कांग्रेस कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए नजर आ रही है, लेकिन इन सभी के बीच कुछ चेहरे ऐसे भी थे जिनकी जीत-हार पर सभी की नजरें टिकी थी। आइये आपको बताते हैं क्या है कर्नाटक के बड़े दिग्गजों का हाल…
बसवराज बोम्मई
शिवगांव विधानसभा सीट से बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने धमाकेदार जीत हासिल की है, उन्होंने कांग्रेस के यासिर अहमद को बड़े अंतर से मात दी है.
एचडी कुमारस्वामी
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी चन्नपटना सीट से भारी अंतर से आगे चल रहे हैं, कुमारस्वामी के बाद बाद दुसरे नंबर पर बीजेपी नेता सीपी योगेश्वर हैं.
सिद्धारमैया
वरुणा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया आगे चल रहे हैं, उन्होंने बीजेपी नेता बी सोमन्ना को काफी अंतर से पछाड़ा हुआ है, और जीत की कगार पर हैं
डीके शिवकुमार
कनकपुरा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता डीके शिव कुमार भारी अंतर से जीत दर्ज कर चुके हैं, उन्होंने ने विरोधी बीजेपी उम्मीदवार बी अशोक को भारी अंतर से मात दी है.
B Y Vijyendra
शिकारीपुरा सीट से बीजेपी नेता विजयेन्द्र येदुरप्पा कांग्रेस के गोली मल्तेश को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं.
जगदीश शेट्टर
बीजेपी से कांग्रेस में गए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से भारी मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा है, शेट्टर को बीजेपी के महेश तेंगिकई ने शिकश्त दी है.
लक्ष्मण सावदी
टिकेट न मिलने की वजह से बीजेपी से कांग्रेस में गए लक्ष्मण सावदी अठानी सीट से आगे चल रहे हैं, वो बीजेपी के महेश कुमाथाल्ली को भरी अंतर से हराते हुए नजर आ रहे हैं.
फिलहाल चुनाव आयोग के रुझान को अनुसार लगभग ये तय हो गया है की यही रुझान नतीजों में बदलने वाले हैं, और कर्नाटक में कांग्रेस इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली है, और एंटी इनकम्बेंसी के चलते बीजेपी को करारी हार का सामना करना पद रहा है, और जेडीएस की सीटें भी पिछली बार से कम आती हुई दिखाई दे रही हैं,