Voice Of The People

मंगलवार को हो सकता है कर्नाटक के मुख्यमंत्री का ऐलान, बैंगलोर में कांग्रेस की CLP मीटिंग जारी

कर्नाटक में अगला सीएम कौन होगा, इस पर फैसले के लिए बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कांग्रेस की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और जितेंद्र सिंह व दीपक बाबरिया मौजूद हैं। इनके अलावा कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया भी बैठक में शामिल हैं। दोनों सीएम रेस के सबसे प्रबल दावेदार हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है।

कर्नाटक में सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों प्रबल दावेदार हैं। यह बैठक बेंगलुरु के होटल शांगरी-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘आज सीएलपी मीटिंग होगी और हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद हाईकमान सीएम का नाम घोषित करने में समय लेगा।’

शाम 6:30 बजे कांग्रेस की विधायक दल की बैठक शुरू हो गई। कांग्रेस के सभी 135 विधायक यहां मौजूद हैं। सीएम रेस के प्रबल दावेदार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया भी बैठक में शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, सीक्रेट बैलट वोटिंग के तहत विधायक अपना मत देंगे। इसके बाद पर्यवेक्षक विधायकों के साथ वन टु वन मीटिंग करेंगे। यह रिपोर्ट हाई कमान के पास भेजी जाएगी। मंगलवार को सीएम के नाम की घोषणा होने की संभावना है। वहीं गुरुवार को शपथ ग्रहण हो सकता है।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest