कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के नतीजे घोषित चुके हैं। कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी ने 66 सीटों पर जीत दर्ज की। आज शाम मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के बैठक में फ़ैसला आने के आसार हैं।
कर्नाटक चुनाव के नतीजों में क्षेत्रवार परिणाम कुछ इस प्रकार हैं…..
मैसूर कर्नाटक
कांग्रेस- 36, बीजेपी- 5, जेडीएस- 14, अन्य- 2
कित्तूर कर्नाटक
कांग्रेस- 33, बीजेपी- 16, जेडीएस- 1
कल्याण कर्नाटक
कांग्रेस- 26, बीजेपी- 10, जेडीएस- 3, अन्य – 2
ग्रेटर बंगलौर
कांग्रेस- 15, बीजेपी- 17
मध्य कर्नाटक
कांग्रेस- 19, बीजेपी- 5, जेडीएस- 1
तटीय कर्नाटक
कांग्रेस- 6, बीजेपी- 13 सीटें हासिल की हैं।
कांग्रेस पार्टी को उन इलाकों में भी बड़ी जीत मिली है जिन इलाकों में प्रति व्यक्ति आय कम है। दूसरी तरफ, चुनावी बाजी हारकर सत्ता से बाहर हुई बीजेपी का प्रदर्शन उन सीटों पर बेहतर रहा है जहां प्रति व्यक्ति आय अधिक है। आंकड़ों पर नजर डालें तो आय और इलाकों का एक-दूसरे से ओवरलैप साफ नजर आता है।
कर्नाटक की जीत का असर इसी साल होने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव पर देखने को मिलेगा। कर्नाटक में किला फतह करने के बाद कांग्रेस अब आगामी चुनावों में और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी ।