कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए आज चौदह मई की शाम कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि आज शाम 6.30 बजे बेंगलुरु के होटल शंग्री-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी।इस बैठक का जो भी नतीजा निकलेगा, उस पर हाई कमान के साथ चर्चा की जाएगी। इन प्रक्रियाओं के बाद ही सीएम के नाम पर अंतिम फैसला होगा।
बताते चलें कि समर्थकों ने पोस्टर्स में सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बताया गया है, वहीं डीके शिवकुमार के घर के बाहर भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें अगला मुख्यमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई है. बता दें कि कल 15 मई को उनका जन्मदिन है। उनका जन्म 15 मई 1962 को हुआ था, कल वह 61 साल के हो जाएंगे।
कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक दल की आज बैठक होगी। मीटिंग में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जाएगा। विधायक दल का नेता ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा कि पार्टी रविवार को शाम साढ़े पांच बजे विधायक दल की बैठक करने जा रही है। उन्होंने कहा, “व्यक्ति पूजा की कोई गुंजाइश नहीं है। पार्टी सर्वोच्च है। यह सिद्दारमैया या शिवकुमार की जीत नहीं है। यह वह परिणाम है जो भारत को एकजुट करेगा।
कर्नाटक में कांग्रेस प्रचंड जीत हासिल कर ली है। पार्टी आज यानी रविवार को राज्य में अपने नवनिर्वाचित विधायक दल की अहम बैठक करेगी। बैठक में विचार-विमर्श के बाद विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा।