Voice Of The People

Karnataka Results: बीजेपी के 25 में से सिर्फ 13 मंत्री बचा पाए अपनी सीट, पढ़िए रिपोर्ट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आ चुके हैं। कांग्रेस ने बहुमत के साथ चुनाव जीतकर भाजपा से सत्ता छीन ली है। इस बार भाजपा ने अपने 31 मंत्रियों में से 25 पर भरोसा जताया था और उन्हें उनकी पारंपरिक सीट से ही चुनाव मैदान में उतारा था। सिर्फ हाउसिंग मिनिस्टर वी सोमन्ना को चामराजनगर और वरुणा सीट से टिकट दिया गया था। वरुणा में तो उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से था और वो वहां से हार गए । आइए जानते हैं कि कर्नाटक की जनता ने किस मंत्री को उनके काम का इनाम दिया है।

1. बसवराज बोम्मई

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव से चुनाव लडा था और जीत हासिल की

2. आर अशोक

कर्नाटक के पूर्व राजस्व मंत्री आर अशोक ने पद्मनाभ नगर से चुनाव लडा और जीत हासिल की

3. अराग ज्ञानेंद्र

कर्नाटक के पूर्व गृह मंत्री अराग ज्ञानेंद्र ने तीर्थहल्ली सीट से जीत हासिल की है।

4. डॉ सीएन अश्वथनारायण

पूर्व उच्च शिक्षा, आईटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ सीएन अश्वथनारायण ने मल्लेश्वरम सीट से जीत हासिल की है

5. सी सी पाटिल

कर्नाटक की बीजेपी सरकार के लोक निर्माण मंत्री सी सी पाटिल ने नारगुंड से पर्चा भरा और जीत हासिल की

6. प्रभु चव्हाण

पूर्व पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण ने औरद सीट से जीत हासिल की

7. शिवराम हेब्बार

कर्नाटक की बीजेपी सरकार के श्रम मंत्री को उनके श्रम का फल मिला और उन्हें जनता ने येल्लापुर से चुनाव जिताया

8. एसटी सोमशेखर

पूर्व सहकारिता मंत्री एसटी सोनशेखर को जनता ने यशवंतपुरा सीट से चुनाव जिताया

9. बीएस बसवराज

पूर्व शहरी विकास मंत्री बीएस बसवराज ने के आर पूरा से खासे मार्जिन से जीत हासिल की

10. के गोपालैया

बीजेपी सरकार के पूर्व उत्पाद शुल्क मंत्री के गोपालैया को महालक्ष्मी लायुत सीट से जीत मिली

11. शशिकला अन्नासाहेब जोले

शशिकला अन्नासाहेब जोले पूर्व मुजराई, वक्फ और हज मंत्री थे और इन्होंने निपन्नी से जीत हासिल की

12. वी सुनील कुमार

पूर्व ऊर्जा, कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री वी सुनील कुमार को करकल सीट से जीत हासिल हुई

13. मुनिरत्न नायडू

मुनीरत्न नायडू पूर्व बागवानी और योजना विभाग मंत्री थे और इन्होंने राजराजेश्वरन गर से पर्चा भरा और जीत हासिल की

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest