प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे। यहां उन्होंने दुनिया भर के कई नेताओं के साथ मुलाकात की। जापान के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के साथ वह मजाक करते हुए दिखे तो वहीं वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से गले लगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रसिद्ध जापानी लेखक, हिंदी और पंजाबी भाषाविद्य डॉ. टोमियो मिजोकामी से मुलाकात की। उन्हें पद्म पुरस्कार मिला हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए वह अपना पुरस्कार कोट पर लगा कर पहुंचे। भारत-जापान संबंधों को बढ़ावा देने का श्रेय इन्हें जाता है। दोनों ने हिंदी में बात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस से इस जापानी शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की।
बताते चलें कि जी-7 समूह में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं। यह दुनिया के सबसे अमीर लोकतंत्रों का प्रतिनिधित्व करता है। जापान ने जी-7 की अपनी अध्यक्षता के तहत, भारत और सात अन्य देशों को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया।