दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से प्रेरणा लेते हुए कर्नाटक में मुफ्त बिजली, मुफ्त राशन और बेरोजगारी भत्ता देने का अपने घोषणापत्र में वादा कर विधानसभा चुनाव जीता है।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ देश के राजनीतिक विमर्श में कुछ बदलाव लाने के अपने प्रयासों में सफल रही है, क्योंकि अन्य दल भी अब शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर वोट मांग रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, “आप ने कभी किसी के सिद्धांतों की कॉपी नहीं की। अगर कर्नाटक चुनाव को देखा जाए, तो कांग्रेस पार्टी ने हमारे घोषणापत्र पर जीत हासिल की है।”
केजरीवाल ने कहा, “हमने कहा कि हम मुफ्त बिजली देंगे, कांग्रेस ने भी ऐसा कहा। हमने कहा कि हम बेरोजगारी भत्ता, मुफ्त राशन और महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देंगे, कांग्रेस ने भी ऐसा ही कहा।”
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा भी अब इस तरह के वादे कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले राजनीतिक दल जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगते थे। अब हमारी घोषणपत्र चोरी करते हैं।
बताते चलें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हर परिवार काे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है। पार्टी ने यूथ वोटर्स को साधने के लिए भी घोषणाएं की हैं। इसके तहत बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल के लिए 3 हजार रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया है।