केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है। अमित शाह ने असम पहुंचकर कहा कि कांग्रेस का नजरिया सही नहीं है। पीएम मोदी देश को नया संसद भवन देने के काम कर रहे हैं और कांग्रेस और उनके साथी राष्ट्रपति का नाम लेकर ओछी राजनीति कर रहे है। अमित शाह ने दावा किया है कि पीएम मोदी 2024 में 300 सीट पर जीत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
भाजपा ज्वाइन करने के बाद से रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP सिंह) ने भी नीतीश कुमार के गृहजीले में एक सभा के दौरान दावा किया है कि ‘लोकसभा चुनाव में कोई कितना भी देशाटन कर लें लेकिन जनता नरेंद्र मोदी को ही चुनेगी’। वह तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
अमित शाह ने कहा कि 1970 के बाद पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए जनादेश मिलेगा। शाह से जब 2024 के चुनाव में राजग को मिलने वाली सीटों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह 2019 में मिली सीटों से अधिक होगी। शाह ने कहा कि ‘भाजपा को 303 से अधिक सीटें मिलेंगी।’ गौरतलब है कि भाजपा को 2019 के चुनाव में अकेले 303 सीटें मिली थीं।