Voice Of The People

प्रधानमंत्री मोदी ने जल जीवन मिशन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई; यूनिवर्सल टैप वाटर से 4 लाख लोगों की जान बचाई जा सकेगी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई है और सार्वजनिक स्वास्थ्य में स्वच्छ पानी की पहुंच की भूमिका को रेखांकित किया है।

एक ट्वीट थ्रेड में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सल टैप वाटर कवरेज से डायरिया से होने वाली मौतों से 4 लाख लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के ट्वीट थ्रेड का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि जल जीवन मिशन की परिकल्पना यह सुनिश्चित करने के लिए की गई थी कि प्रत्येक भारतीय के पास स्वच्छ और सुरक्षित पानी की पहुंच हो, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण आधार है। हम इस मिशन को मजबूत करना और अपनी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।

जल जीवन मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को की थी। यह मिशन भारत के सभी दूर-सुदूर गांवों के हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुंचाने के लक्ष्य को 2024 तक पूरा करेगा। जल जीवन मिशन को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए केंद्र, राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश मिलकर काम करेंगे।

आपको बता दें कि यह मिशन पेय जल को आम लोगों तक आसानी से पहुंचाने के साथ-साथ दीर्घ कालिक जल श्रोतों का निर्माण, जल संरक्षण, प्रदूषण रहित जल की पहचान, जल प्रबंधन आदि की कार्य योजना पर कार्य करता है।

SHARE

Must Read

Latest