Voice Of The People

बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, सांसद अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर हमला; कहा- TMC खून की राजनीति नहीं करने देंगे

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार शाम एक कांग्रेस कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने उस पर और दो अन्य पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना खरग्राम थाना क्षेत्र के रतनपुर नालदीप की है।

मृतक की पहचान एक प्रवासी मजदूर फूलचंद के रूप में हुई, जो कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता भी था। वह केरल में काम करता था और 10 दिन पहले अपने गांव आया था।

गोली मारने की घटना उस समय हुई जब वह अपने दोस्तों के साथ ताश खेल रहा था। पुलिस के मुताबिक, गुंडों के एक समूह ने फूलचंद और उसके दोस्तों पर हमला किया और गोली मार दी।

इसके बाद उन्हें कंडी सब डिवीजन अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने फूलचंद को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो लोग हमले में बाल-बाल बच गए। पुलिस अभी तक हमलावरों को नहीं पकड़ पाई है। हालांकि मामले की जांच जारी है।

हत्या के बाद से ही कांग्रेस पार्टी और बीजेपी ममता सरकार पर हमलवार हैं। तमाम दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने वाले हैं। करीब एक महीने चुनाव से पहले खूनी हिंसा ने सबके चिंता में डाल दिया है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने कार्यकर्ता की हत्या किए जाने पर ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मुर्शिदाबाद के खारग्राम में कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता की हत्या की गई, पंचायत चुनाव को देखते हुए यह हुआ है। हत्या के आरोपी को खारग्राम प्रशासन का संरक्षण मिला जिसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया।” चौधरी ने आगे कहा, “हम इसे लेकर प्रदर्शन करेंगे। तृणमूल कांग्रेस बुलेट निर्वाचन चाहती है या बैलेट निर्वाचन? हम तृणमूल कांग्रेस को यह खून की राजनीति नहीं करने देंगे।”

SHARE

Must Read

Latest