RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने लव जिहाद के मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे। भोपाल में मीडिया से मुखातिब होते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि प्रेम एक सुपर सोच है। आज के समय में प्यार को धूमिल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कुमार ने कहा लड़के लड़की में प्यार होता है, चाहें किसी भी जात-मजहब का हो, लेकिन प्रेम होने के बाद राज खुलता है, तो पता चलता है कि लड़के की असली पहचान दूसरी है। इस तरह धोखे में रखकर प्यार का ड्रामा करना बहुत बड़ा धोखा है।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को एक राष्ट्र, एक व्यक्ति और एक कानून के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। हमने सभी सवालों में आश्वासन दिया है कि यह मुस्लिम विरोधी या इस्लाम विरोधी नहीं है। यह सभी धर्मों के सम्मान और सुरक्षा के लिए एक ‘सुरक्षा कवच’ है। हमें घबराना नहीं चाहिए और इसका स्वागत करना चाहिए।
बताते चलें कि लव-जिहाद के मुद्दे को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने जबलपुर में लव जिहाद से जुड़े सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्यार प्यार होता है, इसका सम्मान किया जाना चाहिए। वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक और आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि प्यार के नाम पर हत्या और धर्मांतरण हो रहा है, प्रेम के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है। दरअसल पंकजा मुंडे जबलपुर में थीं और इंद्रेश कुमार भोपाल में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से संबोधित कर रहे थे।