बीते गुरूवार 8 जून को राष्ट्रवादी पत्रकार और जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी ने 7 दिन के नो कैश चैलेज को शुरू किया, और हर रोज अपने डिजिटल खर्च का अनुभव साझा कर रहे हैं, आज बुधवार को उन्होंने अपना किस्सा साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा 7 दिवसीय #NoCashChallenge का छठा दिन कल सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रसाद का भुगतान डिजिटल तरीके से किया।
प्रदीप भंडारी ने इस चैलेंज की शुरुआत बीते गुरूवार को की थी, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘दोस्तों मैं -7 दिन का कैशलेस चैलेंज ले रहा हूं, जहां मैं पूरे दिन किसी भी लेनदेन के लिए कैश का उपयोग नहीं करूंगा। दिन के अंत तक मैं अपने कैशलेस दिन की झलकियां पोस्ट करूंगा।
Day 6 of the 7 day #NoCashChallenge ended successfully yesterday. Offered prayers at the temple, & made the payment for the Prasad digitally.
I can say this with conviction after traveling the length & breath of the country in the past few years that common man on the ground… https://t.co/HTUHzuXhOK pic.twitter.com/dHOPD1CQxc
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) June 14, 2023
प्रदीप भंडारी ने ट्वीट कर बताया कि पिछले कुछ वर्षों में देश भर में यात्रा करने के बाद मैं विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि जमीन पर आम आदमी ने यह सुनिश्चित किया है कि भारत डिजिटल भुगतान क्रांति में दुनिया का नेतृत्व करे। भारत के लोगों के लिए बनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया का विजन सफल रहा। #डिजिटलइंडिया
प्रदीप भंडारी के इस #NoCashChallenge की ट्विटर पर लोगों ने काफी सराहना की, लोग प्रदीप भंडारी की कैश न खर्च करने पर तारीफ कर रहे हैं, साथ ही तमाम ऐसे यूजर्स हैं जो इस मुहिम में प्रदीप भंडारी के साथ जुड़ रहे हैं और #NoCashChallenge लेकर अपने सभी भुगतान डिजिटल पेमेंट्स से कर रहे हैं।