Voice Of The People

चक्रवात बिपरजोय की प्रचंड रफ्तार, जखाऊ पोर्ट से 170 किमी दूर है बिपरजॉय,75 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगभग 145 किमी की रफ्तार से आज दोपहर सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। महाराष्ट्र और गुजरात में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। एहतियात के तौर पर 75 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है।

गुजरात के तट से आज चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान टकराने वाला है। एहतियात के तौर पर 75 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं। राज्य और केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बिपरजॉय की वजह से द्वारकाधीश मंदिर को आज श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है।

आईएमडी ने बुधवार को सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि बिपार्जॉय का नुकसान सड़कों, बिजली के खंभों और कच्चे घरों तक ही सीमित होगा।

आईएमडी के निदेशक राधे श्याम शर्मा ने कहा है कि, “वर्तमान में यह (बिपारजॉय) गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में है। बुधवार को इसकी हलचल उत्तर-पूर्व दिशा में रही। इसके 15 जून को सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात से टकराने की उम्मीद है। यह 16 जून को राजस्थान के कच्छ में उदास रूप में प्रवेश करेगा और आगे कमजोर होगा।

SHARE

Must Read

Latest