Voice Of The People

क्या यूनिफॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ रही मोदी सरकार? लॉ कमिशन ने मांगी राय, ऐसे दे सकते हैं सुझाव

समान नागरिक संहिता को लेकर विधि आयोग (Law Commission) ने लोगों सेे रायशुमारी शुरू कर दी है। इसको लेकर देश के प्रबुद्ध लोगों तथा सभी धर्मों के मान्यता प्राप्त प्रमुख धार्मिक संगठनों से उनकी राय मांगी गई है। विधि आयोग ने बुधवार को कहा कि 22वें विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता के बारे में मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों के विचारों को जानने के लिए फिर से निर्णय लिया। आयोग ने कहा कि जिन लोगों को इसमें रुचि है और अपनी राय देना चाहते हैं, वे राय दे सकते हैं।

लॉ कमिशन ने कहा कि जो लोग अपनी राय देना चाहते हैं कि वे नोटिस जारी करने की तारीख के 30 दिनों के भीतर इससे संबंधित लिंक पर करके अपनी राय भेज सकते हैं। इसके अलावा भारत सरकार के विधि आयोग को [email protected] पर ईमेल द्वारा भी राय भेज सकते हैं।

धार्मिक संगठन सहित आम लोग भी अपनी राय दे सकते हैं। लॉ कमीशन ने अपने बयान में कहा, “इसी के मुताबिक 22वें विधि आयोग ने एक बार फिर समान नागरिक संहिता पर व्यापक स्तर पर लोगों और मान्यताप्राप्त धार्मिक संगठनों के विचार मांगने का फैसला किया है। इसमें रुचि रखने वाले इच्छुक लोग व संगठन नोटिस जारी होने की तारीख की 30 दिन की अवधि के अंदर विधि आयोग को अपने विचार दे सकते हैं।”

SHARE

Must Read

Latest