Voice Of The People

गुजरात में बिपरजॉय तूफान का बड़ा असर; जिंदगी को पटरी पर लाने में जुटी NDRF की टीम

गुजरात के कई इलाकों में बिपरजॉय तूफान का खासा असर देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। तूफान के कारण कई पेड़ और खंभे गिर गए हैं। कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई है। गुरुवार शाम बिपरजॉय का लैंडफॉल हुआ था। इसके प्रभाव को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं।

गुजरात में लैंडफॉल के बाद चक्रवात बिपरजॉय के कारण कोई मौत नहीं हुई हैम एनडीआरएफ (NDRF) ने इसकी जानकारी दी है। एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि लैंडफॉल से पहले 2 लोगों की मृत्यु हुई थी। लैंडफॉल के बाद कोई जनहानि नहीं हुई। 24 जानवरों की मृत्यु हुई है और 23 लोग घायल हुए हैं। करीब हजार गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है. 800 पेड़ गिरे हैं। राजकोट के अलावा कहीं और भारी बारिश नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि चक्रवात थोड़ा कमजोर पड़ा है। बिपरजॉय के लैंडफॉल से पहले दुर्भाग्य से दो लोगों की मौत हुई है। 1000 गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। हमारा फोकस जीवन को जल्द से जल्द सामान्य करने की ओर है।

चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के कल गुजरात तट से टकराने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने द्वारका जिले के रूपेन बंदर के निचले इलाकों में फंसे दो लोगों को बचाया। एनडीआरएफ द्वारा कई स्थानों पर जहां तेज हवा के कारण पेड़ उखड़ गए हैं, वहां बहाली का काम चल रहा है।

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के गुरुवार को गुजरात तट पर पहुंचने के बाद हर तरह के खतरे से निपटने के लिए NDRF-SDRF और सेना की टीम तैनात रही। द्वारका जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब रूपेन तट के निचले इलाके में फंसे 2 लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम पहुंची। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि NDRF का एक सदस्य एक बच्चे को कंधे पर बैठाकर तो दो और सदस्य एक शख्स पकड़े रेस्क्यू कर किनारे पर ला रहे हैं। दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह NDRF की टीम भुज में सड़क क्लीयर करने में जुट गए, एनडीआरएफ कर्मी सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाते दिखे। मांडवी में भी अग्निशमन विभाग की एक टीम यहां सड़क सफाई अभियान में लगी हुई है।

गुजरात के मांडवी में चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ का प्रभाव देखने को मिल रहा है। शहर में सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के.एम. दस्तूर ने बताया कि मांडवी में कई पेड़ गिर गए हैं। हवा की स्थिति देखकर लग रहा है कि आज अधिक नुकसान हो सकता है। अग्निशमन विभाग की एक टीम यहां सड़क सफाई अभियान में लगी हुई है।

SHARE

Must Read

Latest