पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज टीएमसी कि एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कांग्रेस पार्टी कई राज्यों में सरकार में है। एक तरफ वो संसद में हमसे सहयोग की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हम पर हमले कर रहे हैं। ये नहीं चलेगा।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती का बहाना ढूंढ रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान बीएसएफ ने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआईएम सभी मिलकर टीएमसी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का साथ देने को तैयार हैं। लेकिन सीपीआईएम से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग की मांग न करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की गोद में और भाजपा कांग्रेस की गोद में बैठी है। सीएम ममता ने कहा कि कल तक पंचायत चुनाव के लिए 2 लाख 31 हजार नामांकन हुए हैं। इसमें से टीएमसी के 82 हजार नामांकन हैं। लेकिन विपक्षी दल ने लगभग डेढ़ लाख नामांकन किए हैं।
हिंसा के बाद दक्षिण 24 परगना पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज आप (कांग्रेस, सीपीआईएम और बीजेपी) बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन जब आप सत्ता में थे, तब आपकी क्षमता सिर्फ लोगों को मारने की थी। आज कांग्रेस, सीपीआईएम और बीजेपी सब साथ हैं। ममता ने कहा कि आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछती हूं कि सीपीआईएम के राज में कौन-सी शांति थी।