Voice Of The People

पटना में दोस्ती, राजस्थान में कुश्ती? बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला का विपक्षी एकता पर तंज

23 जून को पटना में होने वाली विपक्ष की एकता मीटिंग से पहले सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने विपक्ष की एकता पर सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा। पूनावाला ने कहा की पटना में विपक्ष की दोस्ती है, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब में कुश्ती हो रही है।

सोमवार को शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘विपक्षी एकता का ट्रेलर – राजस्थान में कांग्रेस ने केजरीवाल को दिखाए काले झंडे। केजरीवाल का कहना है कि गहलोत ने कोई काम नहीं किया, नीच हरकत करते हैं, झुंझुना देते हैं

राजस्थान के मंत्री का कहना है कि केजरीवाल झूठे हैं और उन्होंने ₹50 करोड़ का नवीनीकरण (शीश महल) करवाया

पटना में दोस्ती? दिल्ली, राजस्थान, पंजाब में कुश्ती!

लोग इस नाटक और आत्मरक्षा के एजेंडे के माध्यम से पढ़ सकते हैं। इन पार्टियों के पास उनके भ्रष्टाचार के कृत्यों के अलावा कुछ भी सामान्य नहीं है, जिसका वे 23 जून को बचाव करना चाहते हैं
भ्रष्टाचार बचाओ एजेंडा’

इसके अलावा उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बयानों का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा की ‘सिर्फ एक ही जगह है जहां अरविंद केजरीवाल का ऑड-इवन काम करता है।
पटना में ऑड, राजस्थान में इवन
पटना में दोस्ती, राजस्थान में कुश्ती”

आपको बता दें की 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मोदी लहर से लड़ने के लिए विपक्षी एकता की कोशिशें तेज हो गई हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी 23 जून को पटना में विपक्ष की एक बड़ी मीटिंग बुलाई है जिसमे कांग्रेस, जेडीएस, जेडीयू, समाजवादी पार्टी, डीएमके, टीएमसी और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बुलावा भेजा गया है।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest