Voice Of The People

कू प्रीमियम से जुड़े प्रदीप भंडारी; केवल 30 रुपए प्रति माह के भुगतान पर आप सीधे जुड़ सकते हैं

ट्विटर को सीधा टक्कर देने वाला भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप ने बड़ी घोषणा करते हुए कू प्रीमियम को लॉन्च किया। ये अपडेट खास कर क्रिएटर्स के लिए है, जिसके जरिये क्रिएटर्स को ज्यादा बेहतर ढंग से अपने फॉलोवर्स से जुड़ने और अपने कंटेंट को मॉनेटाइज करने का मौका मिल रहा है।

फिलहाल यह प्रोग्राम केवल भारत में ही उपलब्ध कराया गया है और अलग-अलग तरह का कंटेंट तैयार करने वाले क्रिएटर्स के लिए नए अवसर देता है। इसमे कलाकार, पत्रकार, वित्त विशेषज्ञ, फैंटेसी गेमिंग, वेलनेस, कॉमेडी, म्यूजिक, स्पोर्ट्स और अन्य कैटेगरी के क्रिएटर्स अपना कौशल दिखाकर कमाई कर सकेंगे।

कू प्रीमियम, प्लेटफॉर्म पर मौजूद लाखों कंटेंट क्रिएटर्स को अपने सब्सक्राइबर्स के साथ एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयर करने का मौका देता है। कू प्रीमियम के साथ क्रिएटर्स के पास एक निर्धारित साप्ताहिक/मासिक शुल्क के एवज में अपने सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट पेश करने का विकल्प होता है।

जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी ने भी अपना कू प्रीमीयम एक्टिवेट कर लिया है। अब आप कू प्रीमियम के जरिए प्रदीप भंडारी के साथ सीधा संवाद कर सकते हैं। प्रदीप भंडारी इस मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं और आपको बता दें कि प्रदीप भंडारी के कू पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं। केवल 30 रुपए के मासिक शुल्क में आप प्रदीप भंडारी के साथ जुड़ सकते हैं। अगर आप पूरे साल का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इसके लिए आपको केवल 300 रुपए प्रति वर्ष देना होगा।

SHARE

Must Read

Latest