बिहार की राजधानी पटना में आज होने वाली विपक्ष की महाबैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली रवाना होने से पहले ही मीडिया के सामने केजरीवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा अरविंद केजरीवाल को पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध सदन के अंदर होता है, बाहर नहीं। जब संसद शुरू होगा तब सभी विपक्षी पार्टी मिलकर एजेंडा तय करती हैं। उनके पार्टी के नेता भी सर्वदलीय बैठक में शामिल होते हैं।
उन्होंने कहा बाहर इसका इतना प्रचार प्रसार क्यों हो रहा है पता नहीं। 18-20 विपक्षी पार्टियों के नेता मिलकर ये निर्णय लेते हैं कि किस मुद्दे का समर्थन करना है या नहीं। जब सदन शुरु होगा तब देखेंगे, सब मिलकर फैसला लेंगे।
खड़गे की सीएम केजरीवाल से क्या बात हुई, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि खरगे का केजरीवाल को फोन करना विपक्षी एकजुटता की तरफ इशारा है। साथ ही सीएम केजरीवाल से पूछताछ के मुद्दे पर कांग्रेस नरम रुख अपना सकती है।