प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र पहुंच गए। मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा कमाल मदबूली ने उनका काहिरा एयरपोर्टगले लगाकर मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
पहले दिन शनिवार को पीएम मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अल्लम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की धार्मिक मुद्दो पर जमकर तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत में सभी को साथ लेकर चल रहे हैं और साथ ही बहुलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
मिस्र की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने काहिरा में भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की। भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-मिस्र संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को लेकर समुदाय की सराहना की। पीएम मोदी से मुलाकात करने वालों में छात्रों के अलावा, पेशेवरों और व्यवसायियों सहित कुल 300 से अधिक प्रवासी भारतीय शामिल हुए थे।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा ,“मिस्र में भारतीय प्रवासियों के गर्मजोशी से स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं। उनका समर्थन और स्नेह वास्तव में हमारे राष्ट्रों के शाश्वत बंधन का प्रतीक है। यह भी उल्लेखनीय है कि मिस्र के लोग भारतीय पोशाक पहनते है। सचमुच, यह हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव है।”विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा , “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काहिरा में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पीएम ने बातचीत में भारत-मिस्र संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए समुदाय की सराहना की।