पश्चिम बंगाल में चुनाव आते ही खूनी हिंसा का दौर शुरु हो जाता है । अभी पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने हैं और हिंसा का दौर अपने चरम पर है। बीते रविवार को राणाघाट दक्षिण बीजेपी विधायक मुकुटमणि अधिकारी के टीएमसी पर उनके परिवार पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उनके पिता, माता और भाई फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
पंचायत चुनाव से पहले राज्य में अशांति का माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राणाघाट दक्षिण बीजेपी विधायक मुकुटमणि अधिकारी ने टीएमसी पर उनके परिवार पर हमले का आरोप लगाया है। विधायक ने दावा किया है कि उनके पिता, मां और भाई को बुरी तरह पीटा गया है।
हालाँकि तृणमूल ने दावे को खारिज कर दिया है। भाजपा विधायक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि रविवार शाम को तृणमूल की ओर से जुलूस निकाला गया था। उस रैली के ख़त्म होते ही कृष्णगंज के बीजेपी कार्यकर्ताओं-समर्थकों पर हमला शुरू हो गया। सबसे पहले कथित तौर पर एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर सॉकेट बम फेंका गया।
चीख-पुकार सुनकर बीजेपी विधायक के परिवार वाले घर से बाहर आ गए और उस वक्त कथित तौर पर बीजेपी विधायक के पिता, मां और भाई पर हमला किया गया। विधायक के पिता, माता और भाई फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
बीजेपी विधायक के भाई को गंभीर चोटें आईं है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने कृष्णगंज थाने के सामने प्रदर्शन किया। हालांकि तृणमूल ने हमले और बम विस्फोट के आरोपों को मानने से इनकार कर दिया है।