Voice Of The People

अमेरिका और मिस्त्र की यात्रा से लौटते ही काम में लग गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी; गृह मंत्री ने मिल कर मणिपुर हिंसा का दिया अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से भारत लौट आए। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा कि देश में क्या चल रहा है?प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका और मिस्र की 6 दिन की यात्रा के बाद रविवार देर रात स्वदेश लौटे। दिल्ली हवाई अड्डे पर नड्डा और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा सांसद हर्षवर्धन, हंसराज हंस और गौतम गंभीर के अलावा कई अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और इजिप्ट की अपनी विदेश यात्रा से लौटते ही तुरंत बाद ही काम पर लौट आये हैं और सबसे पहले उनसे गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की। अमित शाह की प्रधानमंत्री मोदी से ये मुलाकात मणिपुर में चल रहे हिंसा को लेकर थी।

मणिपुर में पिछले करीब दो महीने से जारी हिंसा को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। इसे लेकर जारी हंगामे के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें मणिपुर हिंसा को लेकर जानकारी दी गई।

अब इस बैठक के बाद गृहमंत्री शाह ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। बताया गया है कि इस मुलाकात के दौरान गृहमंत्री ने पीएम मोदी को मणिपुर हिंसा और मौजूदा हालात की जानकारी दी।

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ये मुलाकात सर्वदलीय बैठक के बाद हुई है, जिसमें तमाम दलों ने मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार से सवाल पूछे, इस दौरान अमित शाह ने सभी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए थे, उनके ही मार्गदर्शन में पूरा काम हो रहा है। इस बैठक में 18 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया।

SHARE

Must Read

Latest